Wednesday, 9 November 2016

कृपया नोट तुरंत बदलवाने के चक्कर में हबड़ा तबड़ी ना मचाएं!

कृपया नोट तुरंत बदलवाने के चक्कर में हबड़ा तबड़ी ना मचाएं! सबको पता है की आप बैग लेकर बैंक की तरफ ही जा रहे हैं. छीना झपटी की वारदात हो सकती है!

मोदी जी के दिए 50 दिन है आपके पास, अपने अकाउंट में पैसा जमा करवा दें फिर नए नोट चलेंगे ही ।

ऐसे ही सब बंद नहीं हो जाता ।

कृपया इस फैसले पर
इंडियन करेंसी की मजाक ना बनाये
देख रहा हूँ के कल रात 8 बजे से  लोगो को बहुत से लोग नोटों पे मजाक ही लिख रहे है और सबको वही भेज रहे हैं।

लक्ष्मी ने अपना रूप बदला है स्वाभाव नहीं । हमारी संस्कृति में लक्ष्मी जहाँ भी वास करती है उसकी पूजा की जाती है अपमान नहीं किया जाता ।

आज भले 500 और 1000 के जो नोट आपके पास है वोह किसी काम के ना हो पर इन्ही को बैंक और सरकार को देने के बाद आपके पास लक्ष्मी पुनः नए अवतार में वापस आएगी।

जिस की 9 दिन पहले पूरी रात पूजा की थी। आज उसी नोटों के साथ बदस्लुकि की जा रही है।

और उस पे भदे कमेंट और मेसेज बनाये जा रहे हैं।

मेरी आप सब से हाथ जोड़ के विनती है की कृपया ऐसा ना करे और सरकार का और जनता का इस राष्ट्र हितेषी कार्य में, इस ईमानदारी के उत्सव में आगे आकर साथ दें ।
जय हिन्द जय भारत

No comments:

Post a Comment