Saturday, 5 November 2016

छात्र-हुंकार रैली

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  सम्पूर्ण भारत के विद्यार्थियो का एक देशव्यापी संगठन हैं.  इसका उद्देश्य राष्ट्रीय पुननिर्माण के व्यापक संदर्भ में छात्र-समुदाय को संगठित करके शिक्षा क्षेत्र की पुनर्रचना करना है.  विद्या अर्जन कर रही देश की युवा शक्ति संगठित एवं राष्ट्रभाव युक्त होकर परम्पराओं की नींव पर भारत के सर्वागीण विकास के लिए कटिबद्ध हो, यह  विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य है. 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के  करीब एक लाख छात्र 23 नवम्बर को लखनऊ में हुंकार भरेंगे। वे आने वाली सरकार को चेताना चाहते हैं कि शिक्षा की ओर ध्यान दे। छात्रों को मोबाइल आदि का लॉलीपॉप नहीं चाहिए। छात्र चाहते है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।

छात्र हुंकार रैली के मद्देनजर एबीवीपी छात्रों से लगातार संपर्क कर रही है और छात्रों से  आह्वान किया गया कि वे एबीवीपी की रैली में शामिल हों और प्रदेश की शैक्षिक अव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाएं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर प्रदेश सरकार को बता देना चाहता है कि छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड नहीं होने देंगे. आपसे पूछना चाहता है कि हमें क्या चाहिए हमें स्मार्ट फोन, लेपटॉप नहीं चाहिए.
  उत्तर प्रदेश के सभी छात्र ज्यादा से ज्यादा 23 नवम्बर को छात्र-हुंकार रैली  लखनऊ में शामिल हो.  धन्यवाद.

2 comments: