अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सह मंत्री सौरभ सोमवंशी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा से संबंधित विषयों पर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया इस अबसर पर प्रदेश सह मंत्री सौरभ सोमवंशी ने कहा कि जिला अस्पताल में डॉक्टर गरीब मरीजों की जेब पर डाका डाल रहे हैं अपने आवास पर मरीजों को देखते हैं फीस लेकर बाहर मेडिकल स्टोर से दवाई लिखकर कमीशन के नाम पर मोटी रकम वसूल करते हैं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही किसी से छिपी नहीं है यदि जल्द ही समस्याओं का निस्तारण नहीं कराया गया तो विद्यार्थी परिषद होगा आंदोलन को बाध्य होंगी जिला संयोजक सत्यम ठाकुर ने कहा आज कल गली गली में चल रही जिम युवाओं को भ्रमित कर सप्लीमेंट्री के नाम पर ज़हर दे रहे स्वास्थ्य विभाग के साथ एक मजाक बनकर रह गया सप्लीमेंट्री के नाम पर युवाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं जिन जिम के लोग बिना परमीशन, रजिस्ट्रेशन के चल रही है जो अवैध है इन पर प्रशासन को नियंत्रण लगाना चाहिए और वही लगातार अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण के नाम पर मोटी रकम वसूल की जा रही है जिले में कई अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ये काम किया जा रहा है छात्र नेता आशीष सक्सेना ने कहा कि अवैध कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं जिस पर सरकारी स्कूल के शिक्षक अपने छात्रों पर दबाव बनाकर कोचिंग पढ़ने का दवाव बनाते हैं तथा शिक्षक छात्र/छात्राओं को प्रयोगात्मक परीक्षा में कम अंक देने की धमकी देते हैं जिससे छात्र छात्राएं भयभीत रहते हैं सारंग मिश्रा ने कहा कि लगातार लक्ष्य इंस्टिट्यूट द्वारा छात्रों को भ्रमित कर कम फीस पर उनके प्रवेश कर लिए जाते हैं तथा बाद में अंकपत्र रोककर मोटी रकम की धनउगाही की जाती है छात्रों का उत्पीड़न किया जाता है भ्रष्टाचार का यह आलम है कि अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं शुभम पांडे व अक्षय अवस्थी ने कहा कि कोचिंग संचालक जिला विद्यालय निरीक्षक की सह पर अवैध कोचिंग संचालित कर रहे हैं तथा कई महाविद्यालय के शिक्षक छात्रों के भविष्य बर्बाद करने की धमकी देते हैं तथा छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर भयभीत करते हैं और 23 नवंबर को होने वाली छात्र हुंकार रैली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रदेश के मंच पर यह मांग रखेंगे और हम दिखा देंगे कि छात्र कल का नहीं बल्कि आज का नागरिक है छात्र नेता अमन रावत ने कहा कि लगातार राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य के द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है तथा कार्यवाहक प्रधानाचार्य होने के बाद भी कई वर्षों से अपने पैर कॉलेजों में जमा रखे हैं प्रशासन की मिली भगत के चलते हुए अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है लगातार कई जिला अधिकारी से शिकायत के बाद भी राजनीतिक संरक्षण के चलते कार्यवाही नहीं की गई यदि जल्द कोई कार्यवाही नहीं हुई तो सब्र का बांधा टूट जाएगा और विद्यार्थी परिषद आंदोलन को बाध्य होगी इस अवसर पर प्रमुख रूप से विशाल सक्सेना,सैम साहिल, विपिन सिंह ,शुभम पांडेय, अक्षय,अवस्थी ,अमन रावत ,अरविंद शुक्ला ,अमन सिंह ,विक्रम सिंह ,सैयद अली , सिकंदर ,सत्यम द्विवेदी ,प्रभात कश्यप, शिवम सिंह, दीपक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें ।।
No comments:
Post a Comment