२३ नवम्बर, चलो लखनऊ !
उ०प्र० की शिक्षा में सुधार के लिए
"छात्र हुंकार रैली"
हमें चाहिए सस्ती शिक्षा;
लेकिन हो पूरी गुणवत्ता।
शिक्षा जीवन के लिए;
जीवन वतन के लिए।
शिक्षा में संस्कार चाहिए;
नैतिकता का आधार चाहिए।
शिक्षक-छात्रों का अनुपात;
ठीक हो, तब गुणवत्ता आए।
व्यापारीकरण बन्द हो;
तब गरीब भी शिक्षा पाए।
शिक्षा का व्यापारीकरण;
बन्द करो -- बन्द करो।
छात्रसंघ बनें लोकतंत्र की प्रशिक्षणशाला;
ठीक करो --- पुस्तकालय , प्रयोगशाला ।
सु प्रभात
आप का दिन मंगल हो
No comments:
Post a Comment