अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर प्रदेश 23 नवम्बर 2016 को एक विशाल रैली का आयोजन लखनऊ में करने जा रहा है. रैली की प्रमुख मांगें निम्नलिखित हैं-
■ स्नातक में 50 प्रतिशत परास्नातक में 20 प्रतिशत सीटों की वृद्धि हो तथा सांध्यकालीन कक्षाएं प्रारम्भ हों.
■महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव हो.
■ प्रवेश विवरणिका का मूल्य लागत मूल्य के सापेक्ष निर्धारण हो.
■ समस्त प्रवेश परीक्षाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाये.
■ स्ववित्त पोषित माध्यमिक/डिग्री व अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की समान शुल्क सरंचना एवं स्वीकृतमानक पूरे हो.
■ एस.सी./एस.टी., ओबीसी तथा मेधावी छात्रों की छात्रवृति में वृद्धि.
■ शैक्षिक संस्थानों में रिक्त पदों पर नियुक्तियाँ तत्काल हो.
■ कालेजों के सफल संचालन हेतु सरकारी अनुदान.
■ प्रत्येक वर्ष पी.एच.डी. प्रवेश परीक्षा हो एवं पी.एच.डी. हेतु प्रत्येक वर्ष रजिस्ट्रेशन हो.
■ बस किराए में 50 प्रतिशत छूट.
■ टाॅपर छात्रों की उत्तर पुस्तिका की फोटोस्टेट काॅपी पुस्तकालय में रखी जाए.
■ 180 दिन पढाई, एक माह में परीक्षा, एक माह बाद परीक्षाफल.
■ सस्ती सरल एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो.
■ शिक्षा को रोजगारपरक बनाये.
■ स्थानीय उद्योगों की जरूरत के अनुसार पाठ्यक्रम.
■ स्ववित्त पोषित महाविद्यालय के कारण बोझ बढ रहा है अतः इनके लिए हर 300 पर विश्वविद्यालय हो.
■ इण्टर तक छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दी जाए.
■ जिला मुख्यालय पर महिला छात्रावास खोले जाएं.
■ महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय में वुमेन डेवलपमेंट सैल बनाया जाए.
■ खेल एवं स्पोर्ट्स को बढावा देने के लिए स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय और खोले जाने चाहिए.
■ मूल्यांकन प्रक्रिया आनलाइन किया जाए.
■परीक्षा परिणाम व प्रवेश प्रणाली की सुचिता बनाये रखने के लिए सिंगल विंडो प्रणाली लागू की जाए एवं यह प्रक्रिया आनलाइन की जाए.
■ विश्वविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालय परिसरों में प्लेसमेंट सैल बनाया जाये एवं प्रभावी किया जाये.
■ योग को माध्यमिक शिक्षा, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में अनिवार्य विषय बनाया जाये.
■ विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के लिए एक कामन प्रवेश परीक्षा होनी चाहिए.
■ शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एकादमिक परफॉर्मेंस सूचकांक (API) हो लेकिन शैक्षिक गुणवत्ता में गिरावट न हो इसलिए प्रोन्नतियों में API नहीं होना चाहिए.
■ विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम भारतीय समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप उच्चीकृत एवं मानकीकृत किया जाए.
■ इण्टर तक कम्प्यूटर शिक्षा अनिवार्य हो.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
No comments:
Post a Comment